-->

MASSAGE TO PARENTS ON CUBS AND BULBUL


MASSAGE TO PARENTS ON CUBS AND BULBUL

सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वह स्काउट एंड गाइड के विषय में भेजी गयी विडियो को देखें और  निर्णय ले कि उन्हें अपने बच्चे का नाम कब्स एवं बुलबुल में रजिस्टर करवाना है या नहीI

संक्षिप्त में कब्स एवं बुलबुल की जानकारी : 

कब्स एवं बुलबुल में सभी कब्स और बुलबुल को अनेक कार्य करने होंगे और जीवन जीने के महत्वपूर्ण कौशल सीखने को मिलेंगेI 

कब्स एवं बुलबुल को निर्धारित वेशभूषा पहननी होगी, जिसका व्यय अभिभावकों को करना होगाI 

कब्स और बुलबुल को एक कॉपी बनानी होगी जिसमे किये गये सभी कार्य का विवरण लिखना होगा और साथ ही कविताएँ और गीत लिखने एवं कंठस्थ करने होंगेl

कब्स एवं बुलबुल को अनेक कैंपो में भाग लेना होगा ओर कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर भी जाना पड़ सकता हैl 

जिस भी अभिभावक को यह गतिविधियाँ मान्य है वह एक सहमति पत्र लिख कर विद्यार्थी के माध्यम से कब मास्टर या फ्लॉक लीडर को भिजवा सकते हैI सहमति पत्र जमा करने कि अंतिम तिथि 30.06.2023 हैI


सहमति पत्र

मैं _________ पिता / माता / अभिभावक ________ कक्षा ___ विभाग ___ को कब्स एवं बुलबुल में भाग लेने कि अनुमति प्रदान करता/ करती हूँl मैं यह आश्वासन दिलाता / दिलाती हूँ कि छात्र/ छात्रा पूर्ण रूप से कब्स एवं बुलबुल में प्रतिभाग लेंगेl  मैं छात्र / छात्रा का किसी भी गतिविधि के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने का संकल्प लेता/ लेती हूँl

अभिभावक का नाम : 

संपर्क सूत्र: 

पता :